प्रोसेसिंग प्लांट और मुक्तिधाम मे किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आयुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण कर दिया शत प्रतिशत कचरे के निष्पादन का निर्देश

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त के आदेशानुसार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और मुक्तीधाम मे किया गया।9 सितम्बर को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मे वृक्षारोपण किया गया वही 10 सितम्बर को मुक्तीधाम परिसर मे वृक्षारोपण का आयोजन सामाजिक संस्थाओ मे प्रतिनिधि,ब्रांड एम्बेसडर,स्वच्छता चैंपियन,जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया गया और कुल 575 पौधे रोपित किये गये।
आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे ने गनियारी स्तिथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी और उपायुक्त सत्यम मिश्रा के साथ किया और प्रत्येक इकाई एम आर एफ सेंटर,कम्पोस्टिंग यूनिट,एफ एस टी पी और सी एंड डी प्लांट के संचालन की जाँच की और सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेन्द्र सिंह को शहर के कचरे का संग्रहण,परिवहन और निष्पादन शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे, उपायुक्त सत्यम मिश्रा,कार्यपालन यंत्री व्ही बी उपाध्याय,सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, ब्रांड एम्बेसडर सत्य नारायण बंसल,स्वच्छता चैंपियन सुषमा वर्मा सोनम गुप्ता व मीनाक्षी गुप्ता,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, सिटाडेल सी एंड टी इंचार्ज विवेक सिंह,स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह शशि कुमार और पवन, दरोदा अशोक त्रिपाठी सहित आईईसी टीम की प्रमुख सहभागिता रही।