कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन समिति गठित

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया है। समिति द्वारा राजनैतिक दलों, चनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के माध्यम से प्रिंट, इलक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित किए जाने वाले राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों आदि का प्रमाणीकरण एवं पेड न्यूज के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में अखिलेश सिंह रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र देवसर , राजेश कुमार शुक्ला, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली , असवनराम चिरावन रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र चितरंगी ,अनिल कुमार, डी.सी.आई, ओ, आशीष पाण्डेय, उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को सदस्य एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला सिंगरौली सदस्य एव सचिव नामित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, केबल नेटवर्क, टीवी चैनल आदि पर प्रसारित होने वाले प्रसारण की जांच करने तथा प्रचार सामग्री के नियम विरुद्ध पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सभी सदस्यों को जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।