जिला मुख्यालय पहुंची जनआर्शीवाद यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत
यदि भाजपा की सरकार की सरकार न होती तो अयोध्या मे राम मंदिर कभी न बनता: सांसद गणेश सिंह

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सिंगरौली एवं देवसर विधानसभा अंतर्गत मोरवा, जयन्त,विंध्य नगर,बैढ़न, परसौना, खुटार, रजमिलान, सरई, निवास तथा निगरी मे रथ एवं मंच , सभा को संबोधित करते हुये यात्रा के संयोजक एवं सांसद गणेश सिंह जी ने कहा कि आज अगर भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार न होती तो क्या अयोध्या मे भव्य रामलला का मंदिर बनता, क्या काशी मे गंगा तट पर काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनता, क्या उज्जैन मे शिप्रा के तट पर महाकाल लोक का निर्माण होता? ऐसा अगर संभव हुआ है तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया । आज अगर हमारी बहनें आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहीं हैं तो यह भारतीय जनता पार्टी की सोच है। आज हमारी बेटी लखपति बन रही है ये भारतीय जनता पार्टी की सोच है, क्षात्राओं एवं क्षात्रों को स्कूटी और लैपटॉप मिल रहा है ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संभव किया है। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि आ रही है तो ये भाजपा की देन है। ऐसी अनेकों योजनाएं हमारी सरकार ने चलाई हैं जिसका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ा है। पूरे देश मे 14 करोड़ लोग और पूरे मध्यप्रदेश मे 1 करोड़ 40 लाख लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। आप लोग फिर से भाजपा को आशीर्वाद दीजिए और हम लगातार आपकी सेवा करते रहेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती रीती पाठक जी ने कहा कि आपके आपके लाडले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने और आपके चहेते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिन रात आपकी सेवा मे लगे रहते हैं तथा आपके जीवन मे कैसे खुशहाली लायें इसका चिंतन करते रहते हैं। पहले लाडली लक्ष्मी योजना लाकर बेटियों को लखपति बनाया अब लाडली बहना योजना लाकर बहनों को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं, ऐसे जनप्रिय प्रधानमंत्री और लाडले मुख्यमंत्री के लिये हम सब आपके पास आशीर्वाद मांगने आये हैं, आप अपना आशीर्वाद हमें दें हम आपकी सेवा मे कोई कसर बांकी नहीं रखेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि यात्रा मे भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय, यात्रा के संभागीय प्रभारी सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, राजगोपाल चारी, विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, प्रेमवती खैरवार, जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा के जिले के प्रभारी राजेश तिवारी, सह प्रभारी दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह, आशा यादव , चंद्रिका वैश्य, प्यारेलाल चतुर्वेदी, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, जिला मंत्री विनोद चौबे, पूनम गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह, वरिष्ठ नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग,संदीप झा, भारतेन्दु पांडेय, संदीप चौबे, रवि पांडेय, राम नरेश शाह, एक्तिस चंद्र वैश्य, राजू जायसवाल, कमल किशोर गुप्ता, गजेन्द्र अग्रहरि, जय प्रकाश शहू, शोसल मीडिया प्रभारी राजीव तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे, व्यवस्था प्रभारी विनोद सिंह कुरूवंशी, पुनीत शुक्ला उपस्थित रहे।