मतदाता जगरूकता के लिए क्वीज प्रतियोगिता के प्रथम चरण का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली । जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ऑन लाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितम्बर 2023, 19 सितम्बर 2023, 26 सितम्बर 2023 तथा 3 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचवन अधिकारी श्री अरूण परमार ने बताया कि सिगरौली के किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति प्रतिभागी हो सकता है। उन्होने बताया कि सभी 4 चरणों में प्राप्त अंको के योग के आधार पर विजेता घोषित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि उच्च प्राप्तांको के अभ्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा समान प्राप्तांक होने की दशा में सबसे कम समय में जबाव देने वाले प्रतिभागी को वरीयता दी जावेगी। आवश्यक होने पर लाटरी के माध्यम से विजेता का चयन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अथ्यार्थियो में प्रथम स्थान पर रहने वाले अभ्यार्थी को रूपये 11 हजार दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 5100 तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रूपये 2100 ईनाम प्रदान किया जायेगा।
आज ायोजित ऑन लाईन क्वीज प्रतियोगिता में जिले के लगभग 4 हजार प्रतिभागियो ने भाग लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिले के आम नागरिको से आग्रह किया गया है वे क्वीज प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागी बने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी द्धह्लह्लश//द्घशह्म्द्व-ह्लद्बद्वद्गह्म्.ष्शद्व/ह्यह्लड्डह्म्ह्ल/9ष्स्रड्डस्र8द्ग1 पर लागिंग कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।