मध्य प्रदेश
पीएम नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश को पेट्रोकेमिकल सेक्टर में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (गुरुवार 14 सितंबर) मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को समर्पित करेंगे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मोदी इंडो-ओमान रिफाइनरी लिमिटेड में करीब 50,000 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी बीना में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश की सौगात दे रहे हैं. इससे क्षेत्र का विकास बढ़ेगा और लाखों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।