कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, नवानगर थाने में दर्ज हैं दर्जन भर मामले

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान थाना नवानगर के शातिर बदमाश दीपक कुशवाह पुत्र मातादीन निवासी नवानगर को दोपहिया बुलेट गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर शराब पीकर वाहन चलाना, मौके पर वाहन के वैध दस्तावेज ना दिखाना, नंबर प्लेट मानकों के अनुरूप ना पाया जाना, अत्यधिक गति से वाहन चलाकर आम जनता के जीवन को संकटापन्न करना, वाहन के साइलेंसर से अत्यधिक आवाज करके वाहन के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करना एवं और भी अन्य धाराओ में वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
आरोपी पर थाना नवानगर में करीब एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी दीपक द्वारा 22 जनवरी 2023 को इसी मोटर साइकिल से दुर्घटना कारित की थी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था । थाना प्रभारी नवानगर को भी उक्त घटना से अवगत कराया गया है । उक्त कार्यवाही कोतवाली प्रभारी सुधेष तिवारी सहित टीम शामिल रही।