मध्य प्रदेश
डेढ़ महीने बाद भी नहीं हो सका चोरी का खुलासा

वैढ़न,सिंगरौली। खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम भाड़ी में 27 जुलाई की रात अखिलेश शर्मा के घर चोरों ने घर में घुसकर लगभग एक लाख रूपये के जेवरात सहित नगदी पार कर दिया था। जिसकी शिकायत खुटार चौकी में दी गयी थी। खुटार चौकी पुलिस को चोरों का अब तक सुराग नहीं मिला है।
पीड़ित अखिलेश शर्मा ने बताया कि खुटार चौकी पुलिस द्वारा आवेदन की न तो रिसीविंग दी गयी और ना ही कोई जांच कार्यवाही की गयी है। पीड़ित ने बताया कि वह स्वयं चौकी में कई बार जाकर चौकी प्रभारी से फरियाद लगा चुका है इसके बावजूद खुटार चौकी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। डेढ़ माह पूर्व हुयी चोरी का अब तक खुलासा न होना खुटार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रह है।