कांग्रेस प्रदेश सचिव ने आधा दर्जन लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में आम जनता को कांग्रेस से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। श्री द्विवेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में जाकर आम जनता को कांग्रेस की नीति रीति के बारे में अवगत कराया जा रहा है। यही वजह है कि आम जनता कांग्रेस से जुड़ रही है। इसी परिपेक्ष में कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने नगर निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 28 कचनी डिहवा टोला में आधा दर्जन लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम ब्रिज कुशवाहा मौजूद रहे। जहां लालू साकेत, रामरक्षा साकेत, सोलंकी, बंधू, हेमंत साकेत, रामकृपाल कुशवाहा, बच्चू लाल, सुदर्शन साकेत, रामगोपाल साकेत, छोटा अली साकेत को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।