मध्य प्रदेश

डीपीएस निगाही के बच्चों ने एथलीट में मारी बाजी

सिंगरौली जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हासिल किए सोलह पदक

वैढ़न,सिंगरौली। दिल्ली पब्लिक स्कूल,निगाही के विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने डिस्टिक एथलेटिक्स एसोशिएशन,सिंगरौली द्वारा जयंत परियोजना के विजय स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किए एवं कुल सोलह पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। खेल शिक्षिका आशु कौर के हवाले से इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य सुखवन्त सिंह थापर ने बताया कि किसी भी स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चे उत्साह से भाग लेते हैं और अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं।

ज्ञात हो कि विद्यालय की खेल शिक्षिका आशु कौर के नेतृत्व में विद्यालय के 14 से सोलह वर्ष के आयु वर्ग की आठवीं से ग्यारहवीं कक्षाओं के सोलह छात्र-छत्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सबने अपने-अपने खेल क्षेत्र में कोई-न-कोई पदक हासिल किए और विद्यालय का नाम रौशन किया। हासिल किए विभिन्न पदकों की जानकारी देते हुए खेल शिक्षिका ने बताया कि आयु वर्ग-14 की आठवीं कक्षा की काजल शाह ने ऊँची कूद में रजत,अफसार अंसारी ने छह सौ मीटर की दौड़ में कांस्य,अर्णव प्रताप सिंह ने शॉट पुट में कांस्य एवं सुभाष कुमार निषाद ने छह सौ मीटर की दौड़ में कांस्य,जबकि आयु वर्ग-16 नौवीं कक्षा की कशिश कुमारी ने शॉट पुट में रजत,किरण यादव ने शॉट पुट में ही कांस्य,करण विश्वकर्मा ने ऊँची कूद में कांस्य,दसवीं कक्षा की शुभांगी सिंह ने ऊँची कूद में स्वर्ण,प्रजेश ओझा ने ऊँची कूद में स्वर्ण,राजदीप सिंह चंदेल ने डिस्कस थ्रो के लिए स्वर्ण एवं शॉट पुट के लिए कांस्य,मयंक पाण्डेय ने आठ सौ मीटर दौड़ में रजत,मो. अदनान ने आठ सौ मीटर दौड़ में रजत,ग्यारहवीं कक्षा के कान्हा श्रीवास्तव ने शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो के लिए रजत एवं आदित्य कुमार ने ऊँची कूद में रजत पदक प्राप्त किए।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में लड़कियों ने एक स्वर्ण,दो रजत और एक कांस्य जबकि लड़कों ने दो स्वर्ण,पाँच रजत एवं पाँच कांस्य पदक अर्थात कुल सोलह जीत कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्रात:कालीन सभा में इन विजेताओं को प्राचार्य श्री थापर द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV