रोजगार मेले में 276 बेरोजगारों का किया गया प्राथमिक चयन

वैढ़न,सिंगरौली । आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अरूण परमार के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त में दिवस एक दिवसीय खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय महाविद्यालय माड़ा मे जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, शासकीय महाविद्यालय माडा के प्राचार्य श्री राजेश कुमार धुर्वे, सेडमैप संचालक श्री अशोक त्रिपाठी, एवं कैरियर प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती सीमा चौरसिया उपस्थिति में आयोजित हुआ।
रोजगार अधिकारी श्रीमती बर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 8 कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में 276 आवेदको का प्राथमिक चयन किया गया जिसमें 39 महिला आवेदक थी। उन्होंने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न एवं 15 सितम्बर को शासकीय आईटीआई बरगवा में मे किया जायेगा। उन्होनें कहा कि बेरोजगार युवक युवतियो रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त करे।