मध्य प्रदेश
शिविर के माध्यम से विमुक्त घुमंतु सामुदाय के लोगो को शासन योजनाओं के संबंध में कराया गया अवगत

वैढ़न,सिंगरौली। शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र में विमुक्त घुमंतु, अर्द्धघुमंतु सामुदायक के लोगो के साथ शिविर का आयोजन किया गया। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के मंशानुसार उक्त सामुदायक के लोगो को शत प्रतिशत योजना का लाभ देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग तीन सौ आवेदन शिविर के दौरान प्राप्त किये गये। शिविर में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक उपस्थित जन सामुदाय को अवगत कराया गया। शिविर के दौरान जनपद पंचायत चितरंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निरीक्षक जावेद खान सहित उक्त सामुदायक के हितग्राही उपस्थित रहे।