मध्य प्रदेश
रामयज्ञ स्थल पहुंचकर समाजसेवियों ने दिया मदद का आश्वासन

सिंगरौली। 51 कुंडीय विशाल राम यज्ञ और 45 दिवसीय अखंड राम नाम संकीर्तन राष्ट्रीय संत सम्मेलन के यज्ञ स्थल में आज आज प्रात: टीएचडीसी कंपनी के एमडी श्री शर्मा जी यज्ञ स्थल पर पहुंच कर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, और यज्ञ में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही जिले के होम्योपैथिक चिकित्सक एसोसियेशन का प्रतिनिधि मंडल यज्ञ स्थल पहुंच कर महाराज जी से मुलाकात कर यज्ञ में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि आज से 45 दिवसीय अखंड राम नाम संकीर्तन 15 अक्टूबर से 51 कुंडीय विशाल रामयज्ञ राम कथा संत सम्मेलन आयोजित हो रहा है जिसमे सभी संगठन और आम जन मानस बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को आतुर हैं और अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।