मध्य प्रदेश

जीविकोपार्जन के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकार की भी भाषा है हिन्दी: सीएमडी

एनसीएल में राजभाषा पखवाड़ा-2023 का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली। गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में हिन्दी दिवस के अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री भोला सिंह ने राजभाषा पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी श्री भोला सिंह ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि  भारत की राजभाषा हिंदी हैं। हिंदी जीविकोपार्जन के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकार की भी भाषा हैं। श्री सिंह ने हिंदी के उपयोग के लिए आत्मावलोकन पर बल दिया एवं उपस्थित सभी से अपने घर से लेकर कार्यालय तक हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दी का प्रचार प्रसार करें तथा हिंदी के प्रयोग को आचरण में लाकर इसे सार्थक बनाएँ।

कार्यक्रम के दौरान कंपनी सीएमडी श्री भोला सिंह के अतिरिक्त निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मालिक , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, कंपनी जेसीसी  सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि एवम मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य कम्पनी कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कार्मिक श्री पाणि पंकज पाण्डेय ने माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह तथा उपप्रबंधक कार्मिक श्री कौशल कुमार ने माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी के हिन्दी दिवस पर प्राप्त संदेशों का वाचन किया । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री शफदर खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही राजभाषा पखवाड़ा के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से राजभाषा विभाग द्वारा अवगत कराया गया  ।

गौरतलब है कि कंपनी के समस्त कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। आगामी 28 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े के दौरान कंपनी में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV