स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत में जुड़े नागरिक और सामाजिक संस्थाएं
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सब्जी मंडी मोरवा में आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान

सिंगरौली। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ मोरवा जोन के रेलवे स्टेशन से आज किया गया उसके बाद बस स्टैंड मोरवा और नई सब्जी मंडी परिसर में स्वच्छता में श्रमदान आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय द्वारा किया गया।स्वच्छता में सहभागिता हेतु स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया गया जिन्हे कचरा प्रबंधन के बारे में समुचित जानकारी दी गई।
श्रमदान में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं,आईईसी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख भूमिका निभाई और स्वच्छता के निर्देशों का पालन करने हेतु नागरिकों और दुकनदारों से संवाद किया ।स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रत्येक दिवस स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाएगा और स्वच्छता से जोड़ा जाएगा।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के पहले दिन नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह पवन बरोदे शशि शर्मा राजीव सिंह, मोरवा के अधिकारियों में अभयराज सिंह,आर बी सिंह, स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं आईईसी मेंबर की सहभागिता रही।