चोरी गयी ट्रैक्टर ट्राली के आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। बीते सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली को ही चोरी कर लिया गया था, हालांकि पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई 1 लाख 10 हज़ार की ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ोखर निवासी फरियादी शिवचरण साहू ने बरगवां थाने में तहरीर दी थी कि बीती रात उसके घर के सामने खड़ी उसकी ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। निरीक्षक आर पी सिंह ने एसपी युसूफ कुरैशी के निर्देशन व एसडीओपी के के पांडे के मार्गदर्शन में फरियादी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जहां पुलिस नाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम बघाड़ीह में ललित त्रिपाठी के घर के पीछे से चोरी गया 1 लाख 10 हज़ार की ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिया। आरोपी ललित त्रिपाठी से पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ने ग्राम के ही एक आदमी से कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर भाड़े पर लिया था, परंतु उसके पास ट्रॉली नहीं थी। उसे मालूम था कि बड़ोखर में एक ट्राली काफी दिनों से सड़क किनारे खड़ी है। अत: देर रात करीब 12 बजे उसने वहां से ट्रॉली चोरी कर ली, जिसे आरोपी ने अपने घर के पीछे छुपा दिया था। पुलिस में आरोपी ललित त्रिपाठी पिता रामेश्वर त्रिपाठी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बघाड़ीह के विरुद्ध 735/23 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा व अमजद खान की सराहनीय भूमिका रही।