मध्य प्रदेश

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, विस चुनावों को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

सिंगरौली।  मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में आगामी विधानसभा निर्वाचन—2023 के संबंध बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, श्री शशांक जैन, एसडीओपी देवसर, श्री आशीष जैन, एसडीओपी चितरंगी तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण तथा कर्मचारी उपस्थित हुए।
पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव संबंधी एल.ओ.आर. पोर्टल में सही व सटीक जानकारी भेजी जाए। पूर्व विधान सभा व लोक सभा चुनाव एवं पंचायत चुवान के दौरान पंजीबद्ध अपराधो एवं उनकी वर्तमान स्थिति से संबंध में। लंबित स्थाई / गिरफ्तारी वारंटो के बारे में। वल्नरेबल मैपिंग की थानावार / मतदानवार , कितने गांव / टोले, वल्नरेबल व्यक्ति / मतदाता को चिन्हित किया गया है. उक्त चिन्हित क्षेत्र में से कितने व्यक्तियों इंटिमिडेटर्स को चिन्हित किया गया जो मतदाताओं प्रभावित कर सकते है एवं चिन्हित किए गए व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की कार्ययोजना तथा वल्नरेबल एरिया के मैप के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी।

पुलिस अधीक्षक ने संचार व्यवस्था एवं अर्न्तराज्जीय / अन्तर जिला नाकों के संबंध में, मतदान केन्द्रों की स्थिति एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 के संबंध में चर्चा एवं जिले में कितने सीसीटीव्ही कैमरे लगे एवं कितने सीसीटीव्ही कैमरे चालू है, कितने बंद है इस संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। जिलें में संचालित बड़ी मैग्जीन (एनसीएल, एनटीपीसी, सीमेंट कम्पनी आदि) के आर्म्स डिपो है व उनके आर्म्स डिपो में किस प्रकार के विस्फोटक उपलब्ध है के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। निगरानी / गुण्डा बदमाश / माफिया के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कार्ययोजना तैयार की गई । अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध एनडीपीएस की कार्यवाही ,कुल मतदान केन्द्रो में से कितने मतदान केन्द्रों का भ्रमण पुलिस / राजस्व द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है इस संंबंध में भी जानकारी ली गयी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV