मध्य प्रदेश

लायंस क्लब बैढ़न सिटी का चार्टर नाइट एवं 22वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

सिंगरौली। जिले मे समाजसेवा के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था लायंस क्लब बैढ़न सिटी का चार्टर नाइट एवं 22वां अधिष्ठापन समारोह कार्यक्रम होटल सत्या इंटरनेशनल मे संपन्न हुआ, जिसमे लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा दो नए क्लबों का शुभारम्भ किया गया। लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जय नारायण श्रीवास्तव रहें, उक्त अधिष्ठापन समारोह मे मुख्य वक्ता के रूप मे पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन मुकुंद लाल टंडन का उद्बोधन हुआ। लायंस क्लब के अधिष्ठापन अधिकारी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन वीरेंद्र गोयल द्वारा सभी पदाधिकारियों का अधिष्ठापन कराया गया वहीं पर दीक्षा अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -2 एमजेएफ लायन अर्पण धर दुबे द्वारा सम्पन्न कराया गया एवं चार्टर सम्मान अधिकारी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन निधि कुमार द्वारा चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे लायंस क्लब ऑफ़ बैढ़न सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय ताम्रकार एवं उनकी टीम को अधिष्ठापन कराया गया। वहीं पर दो नए क्लब प्रथम लायंस क्लब बैढ़न के नवनियुक्त अध्यक्ष लायन विक्रम सिंह चंदेल एवं उनकी टीम का अधिष्ठापन कराते हुए दूसरा लायंस क्लब बैढ़न कान्हा का भी शुभारम्भ किया गया।

उक्त कार्यक्रम में लायन इंटरनेशनल 321ई कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन सजन अग्रवाल, मल्टीपल पीआरओ सुधीर भल्ला एवं मंडल 321 के उपसचिव गोपाल श्रीवास्तव उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण लायन सजन अग्रवाल एवं सचिवीय प्रतिवेदन रीजन चेयर पर्सन लायन डॉ.डीके मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया, क्लब के अध्यक्ष संजय ताम्रकार द्वारा आने वाले सत्र के लिए विभिन्न सेवा कार्यों को करने की योजना बताई उक्त कार्यक्रम एमओसी की भूमिका में एमजेएफ लायन ऋषभ अग्रवाल एवं लायन विकास गोयनका द्वारा बहुत ही अच्छा सफल संचालन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब बैढ़न सिटी के सचिव लायन सुरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष लायन सुमित पाण्डेय, लायन कामतानाथ केसरवानी, लायन राजेंद्र गोयल, लायन जगदीश कटारे, लायन अजय नारायण श्रीवास्तव, लायन इम्तियाज अहमद, लायन एमपी पाठक, लायन पंकज सिक्का, लायन अशोक केसरवानी, लायन वीरेंद्र गुप्ता, लायन विनम्र सिंह, लायन नारायण गुप्ता, लायन विनय श्रीवास्तव, लायन पंकज शुक्ला, लायन अजय गुप्ता, लायन प्रदीप अग्रवाल नए क्लब लायंस क्लब बैढ़न के सचिव लायन प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन गौरव अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम एवं लायंस क्लब बैढ़न कान्हा के अध्यक्ष के रूप में लायन प्रिंस केसरवानी एवं उनकी टीम एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति रही एवं आस-पास के सभी क्लब के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। वहीं पर क्लब के नए सदस्य के रूप मे लायन अजय सिंह एवं उनकी पत्नी प्राची सिंह द्वारा लायंस क्लब बैढ़न सिटी मे सदस्यता ग्रहण की गई, नए सदस्य के रूप मे उनका भी क्लब द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV