ओंकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य जी की 108 फीट की एकात्मता अनावरण अवसर पर जिले के प्रमुख मंदिरो में होगे विशेष कार्यक्रम कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियो को सौपे दायित्व

सिंगरौली । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आदि गुरू शंकराचार्य जी की 108 फीट की एकात्मता की मूर्ति ( स्टेट आफ वन्स) का अनावरण कार्यक्रम दिनांक 18 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मध्यप्रदेश के मुख्य मंदिरों अथवा तीर्थ स्थलों में दिनांक 18 सितम्बर को प्रात: 11:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक एलईडी के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा जिले के मुख्य मंदिरों में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराये जाने हेतु श्री अनुराग मोदी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली, मोबाईल नं. 9424355204 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के प्रमुख मंदिरो में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो एवं अधिकारियों नियुक्त किया गया है।जिसके तहत सिंगरौली नगर श्री शिव मंदिर मोरवा (पंजरेह) दिवाकर प्रताप सिंह, अपर तहसीलदार वृत्त पंजरेह तहसील सिंगरौली नगर, श्री चतुर्भुज भगवान मंदिर ग्राम पड़री में बुद्धसेन माझी, नायब तहसीलदार वृत्त खुटार तहसील सिंगरौली, श्री हनुमान मंदिर बैढ़न श्री रमेश कोल, तहसीलदार, तहसील सिंगरौली नगर, श्री सर्वेश्वर शिव मंदिर, एन.टी.पी.सी. परिसर विन्ध्यनगर व्ही. पी. उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली ,श्री सेमरा बाबा मंदिर विन्ध्यनगर आर. पी. वैश्य, उपायुक्त, नगर पालिक निगम सिंगरौली, शिव मंदिर, ग्राम सिद्धीखुर्द दिनेश पनिका, नायब तहसीलदार तहसील सिंगरौली ,माता जलजलिया देवी मंदिर माड़ा अजयराज सिंह कछवाह, तहसीलदार, तहसील माड़ा ,माता गायत्री मंदिर, अस्पताल चौराहा चितरंगी, ऋषि नारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार तहसील चितरंगी ,श्री प्रणामी मंदिर दुधमनिया रामलाल पनिका, प्रभारी तहसीलदार तहसील दुधमनियाको नियुक्त किया गया है।माता दुर्घटा देवी मंदिर, ग्राम ओडगड़ी प्रदीप सिंह, प्रभारी तहसीलदार, तहसील बरगवाँ,श्री हनुमान मंदिर बरैनिया यशवंत वर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बरगवॉ, श्री शिव मंदिर ग्राम नौडिया आबाद नागेश्वर प्रसाद पनिका, तहसीलदार तहसील देवसर,श्री शिव मंदिर, ग्राम मजीना में संजीव तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवसर, माता धनीजा देवी मंदिर सरई सरई मुख्य बाजार श्री चन्द्रशेखर मिश्रा, तहसीलदार, तहसील सरई को नियुक्त कर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देश दिये गये है।
I just like the helpful information you provide in your articles