जयंत बस स्टैंड,यज्ञ शाला सहित स्ट्रीट वेंडिंग जोन में आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान

सिंगरौली। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के चौथे दिन का आयोजन ग्रामीण जोन के जयंत बस स्टैंड,यज्ञ शाला सहित स्ट्रीट वेंडिंग जोन में किया गया जहां नगर पालिक निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता श्रमदान सहित शपथ किया गया।स्वच्छता में सहभागिता हेतु दुकानदारों के साथ संवाद किया गया जिन्हे कचरा प्रबंधन के बारे में समुचित जानकारी दी गई।
श्रमदान में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं,आईईसी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख भूमिका निभाई और स्वच्छता के निर्देशों का पालन करने हेतु नागरिकों और दुकनदारों से संवाद किया ।
स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है जिसमे प्रत्येक दिवस स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाएगा और स्वच्छता से जोड़ा जाएगा।निगमाध्यक्ष ने सफाई मित्रों के साथ चाय पर चर्चा भी की और उनसे संवाद करते हुए उन्हें उनके किए जा रहे योगदान के लिए प्रोत्साहित भी किया।आज के आयोजन में स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी और जितेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, सिटाडेल प्रबंधन से विवेक सिंह,आईईसी हेड नितेश सिंह सहित आईईसी मेंबर की सहभागिता रही।