कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगरौली में दिया गया 120 किसानों को उन्नति कृषि का प्रशिक्षण

सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर0 तथा कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान से परियोजना के आस-पास के गॉंवों के 120 से अधिक किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र देवरा के प्रशिक्षण हाल में उन्नत कृषि विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें आस-पास के गॉंव जैसे सिद्धीखुर्द, सिद्धीकला, हर्रहवा, पिपरा, गड़़हरा, सासन इत्यादि गॉंव के किसान लाभान्वित हुए ।
विश्वकर्मा पूजा तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी क जन्म दिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों से कृषि पर आ रही चुनौतियों और उसके निदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की । ये कार्यक्रम श्री गजेन्द्र सिंह नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन और अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक माननीय श्री रामलल्लू वैश्य तथा विशिष्ट अतिथि श्री देवेश पाण्डेय नगर निगम सिंगरौली थे ।
अपनी विशिष्ट कार्यशैली, गॉव के विकास की प्रतिबद्धता और नवाचार के लिए प्रसिद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीण विकास, आ रही चुनौतियों और उसके समाधान विषय पर किसानों के समक्ष अपनी बात रखी , उन्होंने पशु आधारित प्राकृतिक खेती, गोबर गैस/बायो गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट, पशुधन विकास पर बल दिया, और शासकीय योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए बल दिया ।
मुख्य अतिथि श्री रामलल्लू वैश्य जी ने क्षेत्र के विकास यात्रा पर प्रकाश डाला एवं किसानों के आय बढ़ाने एवं स्वस्थ्य रहने हेतु जैविक/प्राकृतिक खेती को पुन: अपनाने हेतु बल दिया । उन्होंने जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र जैसे संस्थान को लाने में किए गए अपने प्रयासों को किसानों के सामने रखा ।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र देवरा जिला सिंगरौली म0प्र0 किसानों की आय बढ़ाने हेतु उन्नति कृषि, जैविक कृषि, मिश्रित कृषि के साथ-साथ फलदार वृक्ष लगाकर अन्य आय के श्रोत बढ़ाने हेतु लगभग 120 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया । नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-हितैषी विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी ।
इससे पहले कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री जय सिंह एवं श्री अखिलेश चौबे ने पावर प्लाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से खरीफ की फसलों में आ रही बिमारियों के निदान तथा जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लाभ विषय पर विकासों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश में आधुनिक जीवन शैली, खान-पान के वजह से गंभीर,एवं लाइलाज बिमारियों के शिकार हो रहे है । खेती में अत्यधिक मात्रा में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाईयों के प्रयोग से खेती की उर्वरा शक्ति कमजोरी होती जा रही है एवं ऐसे कैमिकल युक्त अनाज एवं सब्जी खाने से मानव सभ्यता संकट के मोहाने पर है, और लोग कम आयु में ही गंभीर बिमारियों और अकाल मृत्यु को पहॅुंच जाते हैं । उन्होंने बताया कि किसान जैविक खेती अपनाकर कृषि में लागत कम करके खेती की उर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकता है, इसके साथ ही शुद्ध पौष्टिक रसायन रहित फसल उत्पादन करके स्वस्थ्य जीवन तथा अपना एवं देश के विकास में योगदान दे सकता है । यही नहीं उपस्थित किसानों द्वारा पॅूंछे गये प्रश्नों का एक-एक करके विधिवत जबाव दिया।
कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन में सासन पावर लिमिटेड के सी0एस0आर0 विभाग के प्रमुख श्री फुजैल अहमद एवं नागेन्द्र सिंह अहम योगदान रहा । अन्त में सभी किसानों को एक-एक फलदार वृक्ष एवं बीज कीट देकर प्रोत्साहित किया, एवं नकदी कृषि के साथ-साथ फलदार वृक्ष, जैविक कृषि, अपनाकर अपनी आय दुगुनी करने हेतु प्रेरित किया गया । सभी प्रशिक्षित किसान प्रण लेकर आये कि अब वे जैविक/प्राकृतिक खेती अपना कर शुद्ध एवं रसायन रहित फसल का उत्पादन करेंगे ।