मतदाता जागरूकता के लिए अक्टूबर में जिले में एक साथ किया जायेगा दौड़ का आयोजन
कलेक्टर ने की समय सीमा पत्रो की समीक्षा

सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभगार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान समय सीमा पत्रो की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जन सुनवाई, टीएल पत्रो सहित विभागो में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर संबंधित जनो को अवगत कराये। उन्होने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने विभागो में लंबित शिकायतो के निराकरण में स्वंय में रूचि लेकर शिकायतो का निराकण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस की लंबित शिकाये जिनका अभी तक निराकरण नही किया गया है विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के अधार पर शिकायतो का निराकरण करे।
कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले में मतदान का प्रतिशत बड़ाने के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करे। इसके लिए शहरी क्षेत्र के वार्डां, ग्राम पंचायतो में नुक्कड़ नाटक सहित अन्य माध्यमो को प्रयोग करते हुये मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक करे। उन्होने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में स्वीप गतिविधियो के तहत जिले में मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जाना है उसके लिए सभी तैयारियो समय पर पर्ण करे। मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो, जिले के सभी ग्राम पंचायतो में एक साथ किया जायेगा इसकी तैयारियो को अभी से सुरू करे तकि निर्धारित दिन एवं समय पर पूरे जिले में एक साथ दौड़ का आयोजन किया जा सके।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की कलेक्टर ने समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को समय पर परी गुणवत्ता के साथ पर्ण कराये। कार्य के गुणवत्ता पर कमी दिखने में संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने छात्रावास भवनो के संबंध में निर्देश दिये कि संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि छात्रावास भवनो में सीपेज न हो अगर किस भवन में पानी का रिसाव हो रहा है तत्काल उसका सुधार कराये तथा छात्रावासो में साफ सफाई के साथ छात्रावासो में रहने वाले छात्र छात्राओं को शासन के निर्देशानुसार सभी सुविधा उपलंब्ध कराये।
कलेक्टर ने बैठक में वृहद जल योजना के तीनो ईकाइयो के कार्यो की समीक्षा करते हुये चले रहे निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि शासन की इस महत्वाकाक्षी योजना के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये ताकि आम नागरिको को नल के मध्यम से सुद्ध जल उपलंब्ध हो सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, , जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, ,तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, दिवाकर सिंह,महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, खनिज अधिकारी ए.के राय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, अधीक्षण यंत्री आर.पी मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।