स्वीप गतिविधियो के तहत निकाली गई मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल रैली

सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल रैली का किया गया आयोजन। मतदाता जागरूकता रैली में 68 दिव्यांगजन द्वारा रैली निकालकर आम लोगो मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक कराया गया तथा मतदाता जागरूकता अंतर्गत दिव्यांगजन की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल रैली निकल गई जो डीआरसीसी से प्रस्थान कर ट्रामा सेंटर बैढ़न से होते हुए मेन मार्केट तक निकली गई।
रैली में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर सत्येन्द्र सिंह धाकरे ,उपसंचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर डीके मिश्रा, चेयरमैन एस बी सिंह, समाजसेवी डॉ आर डी पांडे, जिला समन्वयक अवनीश पाठक ,डॉ अश्वनी तिवारी उपस्थित रहे।