छोटे दुकानदारों के साथ कोतवाली प्रभारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

सिंगरौली. आज कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा बस स्टैंड और उसकी आसपास के छोटे दुकानदारों जिसमे चाय, पानी, चने, स्नेक्स, सिगरेट, गुटका अथवा हाथ ठेला लगाकर छोटे मोटा व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ मीटिंग ली उनसे उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर उनके व्यापार में बाधक बने असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया । चूंकि इस प्रकार के व्यक्ति पुलिस के अच्छे सूचक हो सकते है इसलिए पुलिस को बस स्टैंड, शराब ठेका, स्थानीय बाजार में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि संचालित करने वालो की सूचना देने का भी कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी द्वारा अनुरोध किया गया । इसके अतिरिक्त उनसे निवेदन किया कि अपने अपने व्यापारिक स्थलों पर किसी भी स्थिति में शराब नहीं पिलाई जावे, जबरदस्ती करने वालो की सूचना तत्काल पुलिस को दें । सभी दुकानदार भाईयो को कोतवाली प्रभारी ने आपातकाल में स्वयं का नंबर भी प्रदाय किया ।