पीएम मोदी के जन्मदिवस पर युवा मोर्चा द्वारा कराया गया 311 यूनिट रक्तदान

वैढ़न,सिंगरौली। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस देशभर में विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा इस दौरान सोमवार 18 सितम्बर व 19 सितम्बर को विविध आयोजन किये गये। युवा मोर्चा द्वारा जिले भर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो दिनों तक चले रक्तदान शिविर में चितरंगी, सरई व सिंगरौली में भाजपा के पदाधिकारियों तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। रक्तदान शिविर में सिंगरौली के एनटीपीसी विन्ध्यनगर में कुल 111 लोगोंं ने रक्तदान किया तो वहीं सरई में 100 व चितरंगी में 100 लोगों ने रक्तदान कर कुल 311 लोगों ने ऐतिहासिक रक्तदान किया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोजेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी के आदेशानुसार में एवं सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री रामसुमिरन गुप्ता जी, एवं युवा मोर्चा के यशस्वी जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री राजेंद्र सिंह परमार जी के निर्देशानुसार साथ हि जिलाउपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्री अशोक पाठक जी कि उपस्थित मे महामंत्री रामेश्वर दास गुप्ता जिला मंत्री ज्योति शंकर सिंटू मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजेश विश्वकर्मा अशोक शाह उमेश शाह गौतम सिंह परमार मलयांसु युवा कार्यकर्ता के द्वारा विशाल रक्तदान किया गया जिसमें युवा मोर्चा के जिले के एवं मंडल के पदाधिकारीयो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया एवं समाज में रक्तदान करने का संदेश दिया।
भाजयूमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक बार तो रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे किसी दूसरे इंसान की मदद ही नहीं बल्कि खुद की सेहत ठीक रहती है। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान नहीं करने से ब्लड में कोलेस्ट्राल का स्तर काफी बढ़ जाता है, जोकि ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है। इसके अलावा रक्तदान से पहले होने वाले हेल्थ चेकअप में उन बीमारियों का पता नहीं चल पाता है, जिसको लेकर हम जागरूक नहीं रहते हैं।