मध्य प्रदेश

जिले से व्यावसायिक उत्पादों के निर्यात सबंर्धन हेतु जिला निर्यात समिति की बैठक आयोजित

सिंगरौली / कलेक्टर श्री अरूण परमार के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले से व्यावसायिक उत्पादों के निर्यात सबंर्धन करने हेतु जिला निर्यात सबंर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले से उपस्थित समस्त उद्यमीगणों से जिला निर्यात योजना के तहत अपने उत्पादों के निर्यात करनें हेतु आयत-निर्यात कोड (आई. ई. सी. कोड) प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा अपने व्यावसायिक उत्पादों के निर्यात करने हेतु जिले के समस्त उद्यमीगणों से जी आई टैगिंग पर चर्चा कर एक जिला एक उत्पाद के साथ अन्य उपलब्ध विशेष उत्पादों के निर्यात अगवत कराया गया। बैठक में उपस्थित एम.पी.आई.डी.सी. के महाप्रबंधक आर के सिंह द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी उत्पादो के मल्य सबंर्धन करके एवं क्षेत्रीय औद्योगिक एवं व्यावसायिक इकाईयों हेतु निर्यात के उत्पाद के साथ अन्य उपलब्ध विशेष उत्पादों के निर्यात पर चर्चा की गई। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी उत्पादो के मूल्य सबंर्धन करके एवं क्षेत्रीय औद्योगिक एवं व्यावसायिक इकाईयों हेतु निर्यात की संभावनाओं के विकास हेतु सेमीनार आयोजित कराये जाने का प्रस्ताव पर चर्चा की ।

बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष राजाराम केशरी, वैढ़न इंजिनियरिंग बसंत हिम्मतराका, मेसर्स सोलर इण्डस्ट्रीज से अजय दूबे मेसर्स सुप्रभा राइस मिल से अभिनव दुबे, हिण्डालाको से संजय सिंह, अध्यक्ष गल्ला रामशिरोमणि गुप्ता आदि उद्यमियों द्वारा निर्यात संवर्धन हेतु अपने विचार व्यक्त किये एवं निर्यात को बढावा देने हेतु सहयोग की आंकाक्षा व्यक्त की ।बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सिंगरौली से अनंत लक्ष्मण वाकडे, सहायक संचालक उद्यानिकी से एच. एल. निमोरिया, कृषि विभाग से सहायक संचालक लवकुश सिंह, आरसेटी से प्रबंधक विजय कुमार, रोडमैप से जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी, दलबीर सिह चौहान एवं जनसम्पर्क अधिकारी बृजेन्द्र कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV