मध्य प्रदेश
रिहंद डैम में बने चंदावल इंटेक वेल का निगम अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

सिंगरौली । विगत 17 सितंबर को सायं अत्यधिक आकाशीय बिजली गिरने से रिहंद डैम में बने चंदावल इंटेक वेल का ट्रांसफार्मर ख़राब होने से बैढ़न में जल प्रदाय बंद है उक्त स्थल का आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये कि तत्काल खराब ट्रांसफार्मर को बदली कर जल प्रदाय प्रारंभ कराये ताकि आम नगारिको के पेयजल समस्या का निदान हो सके। वही मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय द्वारा निगम अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि मोरवा में जल प्रदाय चालू करा दिया गया शीघ्र बैढ़न क्षेत्र में जल प्रदाय चालू कराने के लिए कार्य किया जा रहा शीघ्र ही समस्या का निदान कर निर्विघ्न जल प्रदाय प्रारंभ करा दिया जायेगा।