मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं वार्ड 2 के रहवासी, ननि आयुक्त से लगायी गुहार

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 2 लक्ष्मी बाई वार्ड मुहेर के रहवासी रोड, नाली, पानी की समस्या से परेशान हैं। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले बीते दिनों अक्षय कुमार भारती ने कुल 61 लोगों के साथ नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त को एक पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग किया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि मुहेर वार्ड क्रमांक दो में पानी की बड़ी समस्या है। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा जिस ठेकेदार को पानी सप्लाई का कार्य सौंपा गया है उसके द्वारा सप्ताह में एक बार पानी दिया जा रहा है। अक्षय कुमार भारती ने बताया कि महीने में वार्डवासियों को मात्र तीन या चार दिन पानी मिलता है जिस कारण वार्डवासी पानी की भीषण किल्लत से जूझ रहे हैं। यही हाल सड़कों का है। वार्डवासियों द्वारा कई बार शिकायत की जाती है इसके बावजूद न तो सड़कों की मरम्मत की गयी और ना ही नाली की व्यवस्था करायी गयी। अक्षय ने बताया कि वार्ड में नालियों का बहुत आभाव है। जहां नाली है भी वहां जाम है। नालियों से कचरा नहीं निकाला जाता जिस कारण नालियां जाम है। वार्ड के रहवासियों ने नगर निगम कमिश्रर को पत्र सांैपकर पानी, नाली, सड़क की उचित व्यवस्था किये जाने की गुहार लगायी है।