नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39,40 एवं 41 में 2 करोड़ 23 लाख सेहोने वाले निर्माण कार्यो का हुआ भूमिपूजन

वैढ़न, सिंगरौली । सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के मुख्य अतिथि में तथा नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, के विशिष्ट अतिथि एवं वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 39 अनुष्का अमित यादव, वार्ड क्रमांक 40 श्रीमती सीमा जयसवाल तथा वार्ड क्रमांक 41 गौरी अर्जुन गुप्ता के अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण कार्यो का विधिवत पूजा अर्चन कर मूर्तरूप दिया गया। जिसके तहत नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 39 में पीसीसी नाली निर्माण लागत 23 लाख 82 हजार, एवं वार्ड क्रमांक 40 प्रीकाष्ट निर्माण लागत 16 लाख 61 हजार तथा ई डब्ल्यूएस कालोनी पानी टंकी के पास बाउड्रीवाल निर्माण लागत 6 लाख 12 हजार, पहाड़ी टोला में सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य लागत 23 लाख के साथ ही वार्ड क्रमांक 41 में स्थित गनियारी तालाब के सौदर्यीकरण कार्य लागत 27 लाख का कुल 2 करोड़ 24 लाख 23 हजार के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर अर्जुनदास गुप्ता, संतोष जयसवाल , अमित यादव नगर निगम के सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पी.के. सिंह, समयपाल चन्द्रमणि द्विवेदी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
वार्ड 39 मस्जिदे आयशा रोड का हुआ भूमि पूजन
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली वार्ड 39 मस्जिदे आयशा रोड का सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, नपानि महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नपानि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा पीसीसी सड़क का भूमि पूजन किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद अनुष्का अमित यादव, अमित यादव भाजपा वरिष्ठ नेत्री शमा भारती नगर निगम के एसडीओ रत्नाकर गजभिए, पीके सिंह, मस्जिदे आयशा के इमाम साबरी साहब, शहजादे,फरदीन खान,सलीम खान,सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी वार्डवासी उपस्थित रहे ।