मध्य प्रदेश

एफएसटी, एमसीएमसी, वीएसटी, एसएसटी टीमों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर आफिसर को कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

टीम को बताई निर्वाचन संबंधी बारीकियां

वैढ़न,सिंगरौली।  आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने और चुनाव से जुड़ी बारीकियां बताने के लिए चुनाव में लगाए गए अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेकट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार के अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी,अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा के उपस्थिति में कुशल मास्टर ट्रेनर एनएलएमटी डॉ. एनपी प्रजापति , एवं मेहदी हुसैन अंसारी के द्वारा एफएसटी, एमसीएमसी, वीएसटी, एसएसटी टीमों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर आफिसर आदि को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया।

वही दलो में सलग्न अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जो भी दायित्व दिये गये है उनकी प्रत्येक बारीकियो की जानकारी अनिवार्य रूप से आप आत्मसात करे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार सभी कार्यो को पूर्ण करे। उन्होने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट राजस्व एवं पुलिस आपसी समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखे। उन्हे निर्वाचन से संबंधित दिशा निर्देशो के तहत अपने अपने क्षेत्रो में शाति एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन आयोग के मंशानुसार कार्यो को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है इसके पूर्व अपने अपने क्षेत्रो का विधिवत भ्रमण कर वारेनबिल्टी से संबंधित जानकारी तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि सर्व प्रथम राजस्व एवं पुलिस अधिकारी वरनेवल्टी से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का अवलोकन करे। तथा सामाज के कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डरा धमकाकर अनुचित प्रभाव डालकर स्वतंत्र मताधिकार के उपयोग में बाधा डालने वालो की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले व्यक्ति की पहचान अपने क्षेत्र के गावो, मझरे टोलो में जाकर चिन्हित करे जो व्यक्ति निर्वाचन के दौरान कमजोर वर्ग के मतदाताओं को डराते धमकाते है। साथ ही नकद उपहार आदि देकर धन बल भुज बल के आधार पर डर का वातावरण निर्मित करते है उन्हे चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करे। प्रशिक्षण के दौरान कुशल मास्टर ट्रेनरो के द्वारा निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी के दायित्व तथा एफएसटी, एस.एसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी एवं व्यय लेखा दल में लगे समस्त अधिकारियो कर्मचारियो के दायित्व के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, असवान राम चिरावन, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय, शाशंक जैन, आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV