गांजा तस्कर गिरफ्तार, 500 ग्राम गांजा किया गया जप्त
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी अंतर्गत ओरगाई पुल के पास गांजे की बिक्री की फिराक में खड़ा एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच सौ ग्राम गांजा भी जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.09.23 को सूचना मिली कि बाबूराम बैस पिता स्व. गैबीनाथ बैस निवासी जलहथनी चौकी गोभा का अवैध मादक पदार्थ गांजा ओरगाई पुल के पास बिक्री हेतु लेकर आने वाला है, मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली निरीक्षक सुधेश तिवारी के निर्देशन पर पुलिस चौकी गोभा प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौहान द्वारा पुलिस टीम गठित कर ओरगाई पुल के पास रेड कार्यवाही की गई जहां आरोपी बाबूराम बैस पिता स्व. गैबीनाथ बैस उम्र 59 वर्ष निवासी जलहथनी चौकी गोभा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के कब्जे से 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10000 रूपये का अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी, उनि नीरज सिंह , सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि गुलाब सिंह, प्रआर. देवेन्द्र सिंह, आर. इस्लाम अंसारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।