मध्य प्रदेश

सासन पावर लिमिटेड में मनाया गया इंजिनियर दिवस

 

वैढ़न,सिंगरौली। कभी कही कहा जाता था कि चंदा मामा दूर के, पर आज एक और कहावत प्रसिद्ध है कि चंदा मामा बस एक टूर के, यह कारनामा भारत वर्ष के महान इंजीनियरों के अथक परिश्रम एवं ज्ञान के उपयोग के कारण ही यह लैडिंग संभव हो पाई और भारत विश्व का प्रथम राष्ट्र बन पाया है जिसने चंद्रमा के दक्षिणी धु्रव पर सफलता पूर्वक लैडिंग किया है । इंजीनियरों के सम्मान एवं महत्व को दर्शाने के लिए सासन पावर लिमिटेड में हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी भारत के महान इंजीनियर एवं मोक्षगुंडम विश्वसरैया के जन्म दिवस के दिन इंजीनियर दिवस बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री श्री सत्यफड़ी कुमार, सी0जी0एम0-प्लांट हेड एन0टी0पी0सी0 विन्ध्यनगर, विशिष्ट अतिथि श्री एस0एम0 तिवारी कार्यकारी इंजीनियर सीधी और सिंगरौली के जल संसाधन विकास और सिंचाई प्रणाली, सी0ई0ओ0 सासन पावर श्री सचिन मोहापात्रा, स्टेशन डायरेक्टर श्री आनंद देशपाण्डे तथा सासन पावर लिमिटेड के विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थित में श्री मोक्षगुंडम विश्वसरैया के तैलचित्र को दीप प्रज्वलन करने एवं पुष्पाजलि अर्पित किया और आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सासन पावर लिमिटेड के शीर्ष प्रबंधन द्वारा सॉल, ट्रॉफी एवं बुकें देकर सम्मानित किया । पेपर प्रजेंटेशन जज श्री त्रिलोक सिंह, जी0एम0 हेड- आर0एल0आई0 एन0टी0पी0सी0 विन्ध्यनगर उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।

इस अवसर पर लर्निंग एवं डवलपमेंट विभाग द्वारा वर्ष भर विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों में फैकल्टी के तौर पर अपनी उपस्थिति और सहभागिता दर्ज कराने वाले समस्त इंजीनियरों को आये हुये अतिथियों एवं सासन पावर लिमिटेड के वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा पारितोषिक एवं उपहार देकर सम्मानित कराया गया है । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सासन पावर लिमिटेड के सी0ई0ओ0 श्री सचिन मोहापात्रा एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री आनंद देशपाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिन इंजीनियर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग करता तथा रोज मर्रा के हमारे कार्यो को आशान बनाने के लिये जो नई-नई चीजों की खोज करते है जिससे हमारा जीवन सफल एवं आसान बनता है़, आज का युग तकनीकी एवं प्रद्योगिकी का है और इसके सूत्रधार विश्व के इंजीनियर ही है जिनके बिना आने वाले कल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । जिसका स्पष्ट उदाहरण भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वसरैया द्वारा बढ़ाई गई तकनीकी सफलताओं के आज के परिणामों से परिलक्षित होता है । लर्निंग एवं डवलपमेंट विभाग प्रमुख श्री निषांत गुप्ता जी ने विभिन्न विभागों जैसे कि आई0टी0, मानव संसाधन, बागवानी सुरक्षा, मैकेनिकल, पावर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सी0एस0आर0 और अन्य विभागों का समर्थन और योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएॅं दी, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में लर्निंग एवं डवलपमेंट डिपार्टमेंट से रजकांती घोष- जी0एम0, पुष्पेन्द्र मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, दिव्या सिंह, विवेकानंद, आलोक कुमार, सावन कुमार सावले, रमेश कुमार गुप्ता, श्रीवास्तव साकेत, धीरेन्द्र जायसवाल, रविशंकर, श्यामसुन्दर तथा अन्य कम्पनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV