बीपी स्टोन क्रेशर ओखरावल में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
कई गांव की पहुंची जनता तथा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। बीपी स्टोन क्रेशर ओखरावल में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान का पूजन अर्चन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व संचालक अमित द्विवेदी के द्वारा किया गया। जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजन प्रसाद वितरण एवं महाप्रसाद का आयोजन 12 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया गया। इस पुनीत कार्य में बीपी स्टोन क्रेशर के संचालक अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा समस्त क्रेशर परिवार उपस्थित रहा।
आयोजित भंडारे में ओखराबल, खमरिया, बसौडा, चाचर,परसदेही,तियरा, चरगोडा, सिद्धि खुर्द ,सिद्धि कला, मकरोहर एवं आसपास के गांव की जनता हजारों की तादाद में विश्वकर्मा पूजा एवं महाप्रसाद भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। वही बता दें कि दिनांक 18 सितंबर को 9:30 बजे सुबह से मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में क्रेशर परिवार द्वारा अधिक से अधिक मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम रखा गया था जहां भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित होकर भगवान विश्वकर्मा जी का मूर्ति विसर्जन किया।