आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बरगवां थाने में हुयी शांति समिति की बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश

सिंगरौली। देश भर में अभी गणेश पूजा की धूम है। किसी ने एक दिन किसी ने तीन, किसी ने पांच या सात तो किसी ने 11 दिन के लिए गणपति को विराजमान किया है। अत: गणेश पूजा को लेकर एवं आगामी दिनों में पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए थाना बरगवां में शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर एसडीओपी के के पांडेय के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा ली गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सामाजिक बातों पर चर्चा के साथ प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर विसर्जन स्थल समेत रूट चार्ट की भी जानकारी ली गई। गणेश पूजा के अवसर पर उचित स्थान पर लगे पंडाल और पंडालों में दुर्घटना रोकने हेतु अग्निशामक यंत्र के साथ उचित बिजली व्यवस्था की जानकारी समितियों से ली गई। साथ ही गणेश पूजा एवं पूजा स्थलों में मौजूद रहने वाले समितियों के वॉलेंटियर्स का नाम एवं नंबर थाने में दर्ज कराने बात कही गई।
आगामी ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए समुदायों के प्रतिनिधियों से उनके मार्गों की जानकारी भी ली गई। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु किसी भी असामाजिक व्यक्ति की सूचना तत्काल थाने में देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से धार्मिक आस्थाओं में लीन होकर त्योहारों को मनाने की अपील निरीक्षक द्वारा की गई।