जिला फुटबाल संघ सिंगरौली का सब जूनियर बालक अंडर 15 नेशनल आंध्र प्रदेश के लिए निखिल कुमार सेन का नेशनल गेम्स में हुआ चयन

सिंगरौली। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव के निर्देश अनुसार 9 सितंबर से 23 सितंबर तक कैंप का आयोजन शिवानी में किया गया था .
दिनांक 23 सितंबर को अंडर 15 बालक की टीम आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होगी नेशनल मैच का आयोजन आंध्र प्रदेश में 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा मध्य प्रदेश के चयन समिति के द्वारा मध्यप्रदेश के 22, खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिला फुटबाल संघ के सचिव लवकुश कुमार तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जी के श्रीवास्तव मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के अध्यक्ष आर पी पटेल जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के सचिव लवकुश तिवारी जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष असगर अली, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष अफसर हुसैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला सह सचिव संजय गौतम जिला कोच परम असर्व जिला सदस्य राजा एक्वा, जिला सदस्य हरेंद्र सिंह, जिला पी आर ओ अजय द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया और टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता सफ़लता प्राप्त करनें के लिये शूभकामनाए दी हैं।