मध्य प्रदेश

स्वनिधि योजना से खिलेंगे गरीबों के चेहरे:- राम लल्लू बैस

जिला पंचायत सभागार में शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेताओं का हुआ महासम्मेलन

सिंगरौली/शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेताओं का राज्य स्तरीय महासम्मेलन लाल परेड ग्राउड भोपाल में आयोजित किया गया। महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पथ विक्रेताओं को अनेक सौगते दी गई। राज्य स्तरीय महा सम्मेलन का प्रसारण लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया। सिंगरौली जिले में पथ विक्रेताओं का सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डये, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुआ। सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि करोना काल के समय जब छोटे व्यापारियो का व्यवसाय बंद हो गया था उनके व्यावसाय एवं उनके रोजगार को पटरी पर लाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे छोटे व्यापरियो के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री के द्वारा ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की सुरूआत कर बिना बैक गारंटी बिना ब्याज के रूपये 10 हजार की कार्यशील पूजी प्रदान की गई ताकि रेहड़ी पटरी में अपन व्यावसाय करने वाले पथ विक्रेता अपना व्यावसा सुरू कर सके।
सम्मेलन में उपस्थित पथ बिक्रेताओं को संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर गरीब, बंचित वर्ग के हितग्राहियो के जीवन स्तर का उचा उठाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रेहड़ी पटरी, ठेला के माध्यम से व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियो को बिना ऋण के 10 हजार रूपये बैंको के माध्यम से उपलंब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 10 हजार रूपये का ऋण चुकाने पर छोटे व्यापरी बिना किस रूकावट के 20 हजार कर ऋण प्राप्त कर अपने व्यावसाय को बड़ा करने का कार्य कर रहे। उन्होने कहा कि जैसे छोटे व्यावसायी 20 हजार का ऋण चुकाते है उन्हे 50 हजार का ऋण बिना किसी रूकावट के प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहनो के जीवन में खुशी लाने के लिए और उन्हे आत्म निर्भर बनाने के लिए महिला स्वा सहायता सामूह के माध्मय से आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। वही बहनो को हर माह 1250 रूपये उनके खाते में डाले जा रहे आब बहनो को हमारे मुख्यमंत्री जी 450 रूपये में गैश सिलेण्डर उपलंब्ध करा रहे। वही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता के द्वारा भी अपने उद्बोधन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ पथ बिक्रेता स्वानिधि योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
सम्मेलन में नगर निगम के राजस्व अधिकारी आर बैस के द्वारा आये हुये अतिथियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि नगरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 8 हजार पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया गया है। साथ अभियान चलकर स्वनिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियो का पंजीयन कर उन्हे लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के 31 सौ हितग्राहियो को 10 हजार का ऋण जमा करने के पश्चात 20 हजार रूपये का ऋण उपलंब्ध कराया गया है।

सम्मेलन के दौरान हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। सम्मेलन में हितग्राही नितकेश्वर गुप्ता को कोलड्रिक की दुकान के लिए पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 20 हजार रूपये, दीपक कुमार गुप्ता को घड़ी बेल्ट की दुकान के लिए 50 हजार तथा जमिरून निशा को सब्जी दुकान के लिए 50 हजार का ऋण उपलंब्ध कराया गया। वही ग्रामीण आजीविका मिशन मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ बिक्रेता योजना के तहत हितग्राही ज्ञानमती शाह को रूपये 10 हजार ऋण उपलंब्ध कराया गया।सम्मेलन के दौरान मेयर इंन काउसिल के सदस्य खुर्शीद आलम, पार्षद आशीष बैस, राम नरेश शाह, पूर्व पार्षद हरिदास गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, रामानुग्रह यादव, व्यापार संघ अध्यक्ष राजाराम केशरी, राजस्व प्रभारी नवजीवन विहार भूपेन्द्र सिंह,सीटी मैनेजर कृष्ण पटेल सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV