मध्य प्रदेश

कलेक्टर के अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजन

सौहार्द पूर्ण वातवरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाये त्योहार:- अरूण परमार

सिंगरौली। कलेक्टर अरूण परमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के गरिमामय उपथित में कलेक्टर सभागार में आगामी त्यौहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विगत 19 सितम्बर से दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया है जबकि 28 सितम्बर को मिलाद-उन-नबी पर्व बनाया जाएगा। इसके अलावा 19 से 28 सितम्बर तक पर्यूषण पर्व और 14 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या है। बैठक में उक्त त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, पुलिस कंट्रोल रूम में स्टॉफ की तैनाती व फायर बिग्रेड की उपलब्धता सहित निर्बाध बिजली सप्लाई रखने, साफ.-सफाई व प्रकाश व्यवस्था सहित पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी सहित घाटों की साफ.-सफाई व मार्ग की मरम्मत तथा नाव, जीवन रक्षक जैकेट, जरूरी सामग्री के साथ ही गोताखोर की तैनाती के निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दिन सभी चिकित्साक अनिवार्य रूप से अपने अपने चिकित्सालयो में उपस्थित रहे।

कलेक्टर द्वारा सभी आयोजन समितियों को पण्डालों में रात्रि के समय न्यूनतम दो सदस्यों को सतत् निगरानी के लिए तैनात रहने और पण्डाल में समिति सदस्यों के नाम, पता और मोबाइल नंबर की तख्ती लगाने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे अप्रिय घटना पर कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति निर्मित न हो। इसके अलावा रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करने तथा शेष समय में भी उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन कर धीमी आवाज से उपयोग करने के निर्देश दिए गए। उन्होनें कहा कि निर्धारित क्षमता से अधिक सांउड का स्पीकर जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल पर पण्डाल में अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने, सही तार का उपयोग करने, समिति सदस्यों के पहचान पत्र के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अनुमति प्राप्त कर करे। उन्होने मिलाद-उन-नबी जुलूस के दृष्टिगत भी आवश्यक निर्देश दिए दिये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए गलत प्रचार या किसी धर्म, सम्प्रदाय और जाति से संबंधित अफवाह फैलाने पर रोक रहेगी। ऐसा पाए जाने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संवेदनशील स्थानों व पानी सप्लाई स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश भी दिए। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी करेंगे। उन्होंने निर्देश निर्देश दिये कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चिन्हित स्थलो में ही किया जाये। पुलिस एवं राजस्व अधिकारी अपसी समन्यव बनाकर स्थलो का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करे।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री परमार के द्वारा समिति के सदस्यो को धन्यावद ज्ञापित करते हुये इस आशय की अपेक्षा की गई कि सिंगरौली जिले में जिस तहर से त्योहारो को मनाने की सौहार्द पूर्ण परंम्परा रही उसी प्रकार आप सब के सहयोग से त्योहार मनाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम चितरंगी असवन राम चिरावन, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, सीएसपी पी.एस परस्ते, एसडीओपी सिंगरौली कृष्ण कुमार पाण्डेय, एसडीओपी देवसर शांसक जैन, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, नागेश्वर प्रसाद, अजय राज सिंह सहित थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV