मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को शील्ड , मेडल देकर किया गया सम्मानित

 

सिंगरौली । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिंगरौली के द्वारा खेलो इंडिया के तर्ज में खेलो एमपी खेल का आयोजन किया गया जिसमे खेलों की विधाओं में खेलो एम पी प्रतियोगिता की जिला स्तरीय जूडो, कुश्ती, शतरंज एवं वेटलिफ्टिंग , फुटबाल , योगासन प्रतियोगिता का चुन कुमारी स्टेडियम बैडन में 18 खेलो के प्रतिभागियों का दिन शनिवार को 12 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही बता दे कि खेलो से जुड़े विभिन्न विधाओं के खेलो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम , दितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।

वही इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पी. एस परस्ते , तहसीलदार रमेश कोल , कोतवाली टीआई सुदेश तिवारी , विंध्य नगर टीआई अनिल वाजपेई , उप निरीक्षक उदय सिंह करिहार , खेल एवम युवा कल्याण से धीरज डोगरे , राकेश मिश्रा , श्रीमती सुनीता मिश्रा , डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सिंगरौली अध्यक्ष डाक्टर आर.डी पाण्डेय , कबड्डी एसोसिएशन सिंगरौली अध्यक्ष सुखचैन शुक्ला , पंकज सिंह , जिला फुटबाल संघ सिंगरौली जिला सचिव लवकुश तिवारी , उपाध्यक्ष असगर अली , डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सिंगरौली सचिव गजमोचन सिंह , जिला योग समिति बैधन ब्लाक अध्यक्ष अजय द्विवेदी , जिला योग समिति सिंगरौली जिला कार्यकारिणी सदस्य , ओम प्रकाश तिवारी , बृजेश शुक्ला , श्रीमती आकांशा पाठक , श्रीमती पुष्पलता सिंह , कोषाध्यक्ष सुश्री रचना सोनी इत्यादि ने सभी विजेताओं एवम उप बिजेताओ खिलाड़ियों को शील्ड , मेडल देकर उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों को आगे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता , स्टेट स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV