24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में निकाली गई नशा मुक्ति जन जागरण सद्भावना रैली व एसडीओपी चितरंगी को सौंपा गया ज्ञापन

सिंगरौली।
सामुदायिक भवन चितरंगी में ब्लॉक स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के समापन के पूर्व चितरंगी मार्केट में नशा मुक्ति जन जागरण सद्भावना रैली निकालकर नशे से मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया साथ ही नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के नाम एसडीओपी चितरंगी श्री आशीष जैन जी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें शराब ठेकेदारों द्वारा एक शराब दुकान का लाइसेंस लेकर सैकड़ो जगह गांव-गांव गली-गली शराब का अवैध परिवहन व बिक्री करने तथा चितरंगी क्षेत्र में सैकड़ो गांव में अवैध रूप से बन व बिक रही कच्ची महुआ की शराब पर रोक लगाने की मांग की गईl
कार्यक्रम के समापन अवसर पर गुरुवर एवं माता जगदंबा की आरती क्रम को पूर्ण करने के पश्चात उपस्थित जन समुदाय को संगठन के पदाधिकारी द्वारा नशेमांसाहार से मुक्त रहकर चरित्रवान जीवन जीते हुए अपने घर को मां का मंदिर बनाते हुए नित्य साधना करने की प्रेरणा दी गई साथ ही साधनात्मक एवं आध्यात्मिक कर्मों की जानकारी प्रदान की गई नशा मुक्ति सिंगरौली खुशहाल सिंगरौली के लक्ष्य को लेकर सिंगरौली जिले में भगवती मानव कल्याण संगठन की लगभग 70 टीमों द्वारा लोगों के घरों में निशुल्क रूप से मां जगदंबा के अनुष्ठान उनके घरों पर कराकर नशा मुक्ति एवं आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा निरंतर प्रदान की जा रही हैl शारदीय नवरात्रि में अष्टमी नवमी और विजयादशमी के पावन पर्व पर केंद्रीय कार्यालय पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम व्यवहारी मे आयोजित विशाल शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में उपस्थित होने हेतु लोगों का आवाहन किया गया lउक्त कार्यक्रम में पूरे जिले भर से लोग उपस्थित हुए और मां अन्नपूर्णा के भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से दिलीप गुप्ता बृजेश गुप्ता छोटेलाल जयसवाल शंभू प्रसाद वैश्य रामकृपाल जायसवाल राजेंद्र जैसवाल राजेश शाह एवं चितरंगी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रमुख योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत अग्रहरि जी द्वारा किया गया स्वामी शरण गुप्ता व शिवप्रसाद शाह जी द्वारा मां के भजनों की प्रस्तुति की गई