मध्य प्रदेश

एक करोड़ ६४ लाख रूपये नगद ठगी के मामले में फरार शिक्षक गिरफ्तार

३५ सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मेडिकल स्टोर संचालक धराया

 

वैढ़न,सिंगरौली। सरई पुलिस ने एक करोड़ ६४ लाख रू. नगद ठगी के मामले में फरार शिक्षक कुंवारे लाल पनिका को गिरफ्तार किया है। उक्त शिक्षक लम्बे समय से फरार चल रहा था। इसी मामले में चार अन्य लोग पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में शामिल कुछ अन्य लोग भी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। साथ ही प्रतिबंधित ३५ सीसी कफ सिरप के साथ मेडिकल स्टोर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जुलाई २३ में फरियादी धर्मपाल सिंह गोड़ सा. झलरी ने सरई थान में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम झलरी में उसका घर और जमीन था जिसे कम्पनी ने कोयला उत्खनन हेतु अधिग्रहण कर लिया था तथा मुआवजे के रूप में उसे पैसे उसके खाते में आये थे जिसमें से एक करोड़ ६४ लाख रूपये कुछ लोगों को डराकर ठगी कर निकाल लिया गया है। जिस पर थाना सरई में अप.क्र. ७३३/२३ धारा ४२०, ४०६, १२०बी ताहि कायम कर एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसमें राजकुमार रजक, राजेश कुमार साहू, कांतिप्रसाद साहू एवं अन्य महिला अभी भी जेल में हैं तथा कुछ अन्य फरार चल रहे हैं जिसमें कल दिनांक को कुुंवर लाल पनिका उम्र ५४ वर्ष सा झलरी को गिरफ्तार किया गया है। जो झलरी स्कूल में शिक्षक था आज न्यायालय पेश किया गया है। मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देश एवं अनुविभगाीय अधिकारी पुलिस देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरई द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में दिनांक २३/०९/२३ की देर रात गजरा बहरा स्थित मेडिकल दुकान में छापेमारी कर अंकित तिवारी के मेडिकल दुकान के पीछे बने कमरे में ३५ सीसी कोडिन युक्त कफ सिरप जप्त कर आरोपी मेडिकल संचालक को धारा ८/१, २२ एनडीपीएस एक्ट अपराध क्रमांक १०९०/२३ में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है तथा कफ सिरप कहां से आयी इसकी भी जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त दोनों कार्यवाहियों में उप निरीक्षक प्रतीक सिंह बघेल, प्र.आर. संजय सिंह परिहार, आरक्षक रिंकू सिंह धाकर, ओम प्रकाश शर्मा, बबलू यादव शामिल थे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV