आम आदमी पार्टी का चितरंगी विधानसभा के खटखटा में जनसभा
भाजपा और कांग्रेस ने सिंगरौली को लूटा-राजेश सोनी

सिंगरौली।
आम आदमी पार्टी का जनसभा चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के खरखटा ग्राम पंचायत में सूर्य प्रताप, बीरेंद्र वैश्य लल्ले,एवं महादेव सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ,जिसके मुख्य अतिथि सिंगरौली जिलाध्यक्ष राजेश सोनी विशिष्ट अतिथि अनिता वैश्य थी,जनसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सिंगरौली जिले को भाजपा और कांग्रेस ने लूटने का काम किया है, आजादी के बाद से मध्य प्रदेश से लेकर सिंगरौली जिले तक कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस सत्ता में रही लेकिन आज भी सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा विकास से अछूते हैं चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में ना तो बिजली की व्यवस्था है ना पानी की व्यवस्था है और ना ही आवागमन की व्यवस्था है सिंगरौली जिले के तीनों विधायक सीधी सिंगरौली लोकसभा क्षेत्र की सांसद महोदया भारतीय जनता पार्टी से हैं हमारे सिंगरौली जिले के पैसे को सिंगरौली जिले से अन्यत्र स्थान पर सरकार ले जा रही है लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे टिकट के लालच में बैठे हुए हैं, यदि किसी को भोपाल या दिल्ली जाना रहे तो ट्रेन के लिए एक-एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है महीने महीने तक कोयला ढुलाई के चक्कर में सवारी रेलगाड़ी को रोक दिया जाता है लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा एवं उनके विधायक कभी भी आवाज नहीं उठाते और विपक्ष में बैठी कांग्रेस इन सब गंभीर मुद्दों पर आवाज कभी नहीं उठाई है, सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा में आज तक ना तो एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बना है और ना ही सिंगरौली के युवाओं के लिए किसी ने रोजगार की बात कही चितरंगी विधानसभा में लोगों की मांग उठती रही की छात्राओं के कन्या महाविद्यालय और छात्रावास खुली जाए लेकिन भाजपा विधायक अपने आंख कान बंद कर सोए हैं,चितरंगी की जनता बदलाव के मूड में है आम आदमी पार्टी को चितरंगी की जनता की तरफ से भारी समर्थन मिल रहा है निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में चितरंगी में भी बदलाव करते हुए चितरंगी की जनता आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी को चुनने का काम करेगी।
आज के जनसभा में आम आदमी पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कोल,युथ जिलाउपाध्यक्ष मुकेश बैस,शमशेर सिंह खैरवार, राघवेंद्र प्रताप बैस,दीपक श्रीवास्तव, लालसुन्दर सिंह बैस,रामधनी पल एवं सैकड़ों लोग शामिल थे