स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के बारहवें दिन की गई नालियों की सफाई
सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। निगमायुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के बारहवें दिन नाले और नालियों की सफाई की गई और गनियारी स्तिथ प्रोसेसिंग प्लांट में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे सिटाडेल अंर्तगत कार्यरत कर्मचारियों के त्वचा संबंधित,आंखों और टीबी की जांच किया जाकर उन्हें जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सलाह दिया गया और नि:शुल्क दवाइयां वितरित किया गया।
शिविर में 100 से ज्यादा सफाई मित्रों की जांच की जाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ हेतु उचित सलाह दिए गए।गतिविधि में प्रमुख रूप से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी और जितेंद्र सिंह, सिटाडेल प्रबंधक रावेंद्र सिंह,जोनल मैनेजर विवेक सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,आईईसी टीम से नितेश सिंह,जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विशेष सिंह , एमओडीटीसी लवकुश पांडे, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक शाह, पीएमडीटी कॉर्डिनेटर मृगेंद्र सिंह और पीपीएसए की टीम उपस्थित रही।