जिले में लोकतंत्र की दौड़ का आयोजन 7 अक्टूबर को

सिंगरौली। जिले में लोकतंत्र की दौड़ का आयोजन आगामी 7 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सिंगरौली के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के द्वारा दौड़ के सफल आयोजन हेतु ग्रामबार एवं वार्डबार नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ग्रामो एवं शहरी क्षेत्र के वार्डो में दौड़ का आयोजन किया जाना है इसकी तैयारी के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी संबंधित के साथ बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर के पूर्व ग्राम स्तर के पदाधिकारियो के साथ बैठक सभी गतिविधि के के संबंध में उन्हे अवगत कराये। उन्होंने कहा कि 1 से 4 अक्टूबर तक निर्वाचन के प्रशिक्षण भी आयोजित रहेंगे अत: कार्य को व्यवस्थित तरीके से करने की दृष्टि से समय सीमा में गतिविधियां पूर्ण करे।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर होने वाली दौड़ के समन्वय आयुक्त नगर निगम सिंगरौली है वे सर्व संबंधितों की एक बैठक कलेक्ट्रेट आयोजित कर तैयारियो के संबंध में अवाश्यक चर्चा करे जिला स्तर बड़ी गैदरिंग होगी उसकी भी तैयारी करे। जिला स्तर से प्रत्येक बसाहट के लिए एक 4Ó6 का बैनर उपलब्ध कराया जा रहा है बैनर सभी वार्डो में लागना आवश्यक है। कार्यक्रम के 5 से 20 सेकंड के वीडियो क्लिप बनानी होगी इसकी भी सभी तैयारी अभी से कर ले।