बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कलेक्टर श्री अरुण परमार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश राम गुप्ता के निर्देशानुसार डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंगरौली जिले में अलग-अलग जगहो में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में सिद्धार्थ पैरामेडिकल कॉलेज में कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर जे एन वर्मा ,काजल शर्मा ,ऋतुराज शर्मा अभिमन्यु यादव कविता शाह एवं 400 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इसी तरह कन्या महाविद्यालय में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की रैली निकाली गई जिसमें सभ कक्षाओं की बालिकाएं सम्मिलित हुई।
वही कन्या विद्यालय में जाकर डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई साथ बालिकाओं के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया गया तथा डिजिटल साक्षरता हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है इस सब की जानकारी उन्हें दी गई। साक्षरता के द्वारा कैसे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं डिजिटल साक्षरता उनके लिए कितने स्कोप लाती है इन सभी की जानकारी किशोरी बालिकाओं को दी गई।