शराब के नशे में धुत्त युवक ने लगा ली फांसी

चितरंगी,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के पिहरिया गांव में एक 42 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में धुत होकर बुधवार की शाम अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिंडारिया निवासी पन्नालाल सिंह गौड़ पिता बुधन सिंह गौड़ उम्र 42 बर्ष, जो कि सोमवार की शाम शराब के नशे में धुत पन्नालाल सिंह गौड़ घर आया और बच्चों व पत्नी के साथ मारपीट करने लगा जिससे विवाद ज्यादा बढ़ जाने के कारण पन्नालाल अपने बच्चों व पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद घर के अंदर जाकर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और घर की ठाठ में फांसी के फंदे में झूल गया, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने आधी रात में दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो पन्नालाल सिंह फांसी में झूलते हुए नजर आये जिसके बाद गांव वालो और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जहाँ मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से अलग कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की