स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चौदहवें दिन प्लास्टिक बॉटल से बनाए गए ईको ब्रिक्स
1 अक्टूबर को आयोजित होने वाले श्रमदान के लिए नागरिकों को किया गया आमंत्रित

वैढ़न,सिंगरौली। निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चौदहवें दिन प्लाग रन से संग्रहित किए प्लास्टिक बॉटल को आईईसी टीम और युवाओं के समूह द्वारा ईको ब्रिक्स तैयार किया गया जिसे वेस्ट टू वंडर पार्क के सौंदर्यीकरण में उपयोग किया जाएगा, नगर निगम द्वारा नियमित रूप से उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा के निर्देशन में गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और नागरिक भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है।
वार्ड 41 और प्रधानमंत्री आवास परिसर में श्रमदान के माध्यम से 1 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे स्वच्छता श्रमदान के लिए नागरिकों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया।
उपरोक्त आयोजन में सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,जोनल मैनेजर विवेक सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,सी एंड डी इंचार्ज रोहित चौरसिया,अमरेश पांडेय, रहवासी समिति से संजय चतुर्वेदी सहित आईईसी टीम और युवाओं की सहभागिता रही।