सरई पुलिस ने जुआ खेलते छ: लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही
दो हजार नगद, ताश के पत्ते हुये बरामद

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशन में असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ क जा रही कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई द्वारा जुआ खेलने की सूचन मिलने पर छ: लोगों को जुआ खेलते पकड़ कर दो हजार रूपये जप्त किया गया।
थाना प्रभारी सरई को मुखबिर द्वारा सूचना मली की समूद के पास जंगल में जो कि पूरी तरह से बांस का जंगल है उसमें कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर दो अलग अलग टीमें बनाकर छापेमारी की गयी जिसमें दो अलग अलग फड़ से कुल छ: लोगां को पकड़ा गया जिसमें करीब दो हजार रूपये नगद जप्त किये गये। कुछ लोग जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये लोगों में राजाराम साहू, सुरेन्द्र जायसवाल, रवि कुमार, संतोष रावत, मनोज कुमार जायसवाल, प्रदीप सिंह गोंड के पास से नगद जप्त कर १३ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही में सउनि जे.पी. वर्मा, प्रआर संजय सिंह परिहार, आर. ओम शर्मा, रिंकू सिंह, धाकड़, दिनेश कुमार, बबलू यादव शामिल रहे।