MP में सत्ता वापसी के लिए मोदी-शाह ने संभाली कमान, 3 घंटे के लिए आ रहे गृह मंत्री, प्रत्याशियों पर करेंगे चर्चा..!

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने खुद कमान संभाल ली है. जिसके चलते वह लगातार एमपी के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. अगली सूची जारी होने से पहले वे प्रत्याशियों पर चर्चा के लिए सिर्फ तीन घंटे भोपाल में रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को देखते हुए राज्य में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वह भोपाल में कई संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे, इस दौरान वह उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद विधानसभा क्षेत्रों के फीडबैक पर भी चर्चा करेंगे। वे 1 अक्टूबर को सुबह करीब 11.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे तीन घंटे रुकेंगे और पार्टी कार्यालय में अलग-अलग बैठकें लेंगे. बैठक में अमित शाह समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ भी शामिल होंगे. आचार संहिता लगने से पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीदवारों की अगली सूची जारी करने से पहले वे नेताओं के साथ मंथन करेंगे, जिसके बाद अमित शाह सूची पर अपनी मुहर लगाएंगे. अपने फॉर्मूले के चलते अमित शाह ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के नेताओं को सांसद बुलाकर चुनाव में तैनात किया है. इन राज्यों के नेता संगठन के निर्देश के तहत अपनी जगह बना चुके हैं और अपने काम में भी लगे हुए हैं. एमपी में भारतीय जनता पार्टी अब तक तीन सूचियां जारी कर 79 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. 151 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है. माना जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के बाद चौथी लिस्ट जारी की जाएगी. इधर पीएम नरेंद्र मोदी की भी नजर एमपी पर है, वे एमपी के लिए अतिरिक्त मेहनत करते नजर आ रहे हैं, वे अक्टूबर में फिर भोपाल आ रहे हैं, इसके बाद वे 5 अक्टूबर को जबलपुर भी आ सकते हैं. मोदी के आगमन को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.