मध्य प्रदेश

50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सरपंच और सहयोगी पंच पति

शहडोल। एमपी के शहडोल स्थित पांडव नगर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब चाय की दुकान में बैठकर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सरपंच मग्गू बैगा और उसके सहयोगी पंच पति सलीम को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. सरपंच ने स्टॉपडेम निर्माण में मटेरियल सप्लाई बंद कर दी और अहजाद शाह से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक बुढ़ार निवासी अहजाद अहमद सोहागपुर जनपद पंचायत के मक्की गांव में स्टॉप डैम निर्माण के लिए सामग्री सप्लाई कर रहा था। जिस पर गांव के सरपंच मग्गू बैगा ने रोक लगा दी। इसके बाद अहजाद अहमद को ढूंढा गया और उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी. मामला 80 हजार रुपए में तय हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने लोकायुक्त एसपी रीवा से शिकायत की। आज पीड़ित अहजद पहली किश्त लेकर शहडोल के पांडव नगर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचा। जहां पहले से ही सरपंच मग्गू बैगा और पंच पति सलीम बैठकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पीड़ित ने मग्गू बैगा और सलीम को 50 हजार रुपए दिए, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हाथ खड़े होते ही सरपंच मग्गू बैगा और पंच पति सलीम एक पल के लिए स्तब्ध रह गए। वहीं टपरे में बैठे अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया, लेकिन टपरे के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV