बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर, गिरफ्तारी से भागा तो पुलिस ने मारी गोली..!

उज्जैन. एमपी के उज्जैन में युवती से रेप के आरोपी भरत सोनी का आज पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया, वह गिरफ्तारी से भाग निकला तो पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना में गिरने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.
पुलिस अधिकारियों के जीवनखेड़ी में युवती से दुष्कर्म के मामले में आज जुग्गी बस्ती निवासी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी भरत को जांच के लिए घटनास्थल पर ले गई. जहां से आरोपी भरत पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे गोली मार दी. पैर में गोली लगने से आरोपी भरत गिर गया. उसे उठाकर तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी भागते समय गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
गौरतलब है कि 25 सितंबर को बच्ची महाकाल थाना क्षेत्र में दांडी आश्रम के पास बुरी हालत में मिली थी. उसके कपड़े खून से सने हुए थे. युवती आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास कॉलोनी में ढाई घंटे तक घूमती रही। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाला तो देखा कि वह करीब आठ किलोमीटर तक पैदल चलती रही. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है, जिसकी उम्र करीब 15 साल है और जो 24 सितंबर को अपने घर से लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी सतना के जैतवारा थाने में दर्ज है।
पिता अर्धबुद्धि, मां चली गई-
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की मां उसे बचपन में ही छोड़कर चली गई थी, उसके पिता अर्धविक्षिप्त हैं, जिसके चलते वह अपने दादा और बड़े भाई के साथ गांव में रहती है. 24 सितंबर को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची लापता हो गई तो उसके दादा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
ट्रेन से पहुंचे उज्जैन-
बताया जा रहा है कि लड़की अपना घर छोड़कर ट्रेन में बैठकर उज्जैन पहुंच गई. सोमवार सुबह वह रेलवे स्टेशन पर उतरी, उसके बाद एक ऑटो ड्राइवर ने कुछ किया, फिर सुबह 5 बजे लड़की सीसीटीवी फुटेज में अलग-अलग ऑटो ड्राइवरों के साथ नजर आई। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भरत सोनी भी ऑटो चालक है.
यहां प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी राज में कुछ भी सुरक्षित नहीं है.
उज्जैन की घटना पर प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट किया कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ हुई दरिंदगी रूह कंपा देने वाली है. प्रताड़ना के बाद वह मदद के लिए जगह-जगह भटकती रही। फिर बेहोश हो गए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. ये है मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा, भाजपा के 20 साल के कुशासन में बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित सुरक्षित नहीं हैं। लाडली बहना के नाम पर चुनावी घोषणा करने से क्या फायदा।