गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा का हुआ विसर्जन

वैढ़न,सिंगरौली। भगवान गणेश के जयकारों के साथ पूजन अर्चन के पश्चात प्रतिमाओं का जिले के चिन्हित स्थलों पर विसर्जन किया गया। इस दौरान शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए।शोभा यात्रा में सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन के द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नदी-तालाब के किनारे व आस पास साफ -सफाई के साथ-साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। वैढ़न, ताली, बिलौंजी व गनियारी सहित आस पास क्षेत्र के हिरवाह पुल, काचन नदी में प्रतिमा विसर्जित किया। जहां सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन टीम होमगार्ड व पुलिस के जवान विसर्जन स्थल के पास चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। शहर के विसर्जन स्थल पर कलेक्टर अरुण परमार व एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।
पंडालों में गुरुवार सुबह भक्तों ने विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही भक्तों ने गणेश भगवान के अंतिम दर्शन एवं पूजन-अर्चना करने की अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भक्तो ने बड़े ही श्रद्धा से भगवान गणेश को मोदक चढ़ाया और धूप-दीप, फूल-माला अर्पित किया। सभी भक्त बप्पा को प्रसाद चढ़ाकर भोग लगाया। जिले में देवसर, चितरंगी, बरगवां, सरई, वैढ़न सहित कई अन्य जगहों पर विराजे गजानन का अंतिम दर्शन कर भक्तों ने उन्हें विदा किया। भगवान गणेश को विदा करने के लिए सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक पंडालों के पास हजारों की संख्या में भक्त जुट गए। फिर हजारों श्रद्धालु नाचते-गाते बप्पा को विसर्जित करने के लिए शोभा यात्रा में चल दिए। बैंड-बाजे के साथ शोभा यात्रा दोपहर में शुरू हुई। उसके बाद भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ बप्पा का विसर्जन किया।